वॉट्सऐप वेब ने एक फीचर पेश किया है जिसकी मदद से प्राइमरी वॉट्सऐप अकाउंट के इंटरनेट से कनेक्ट हुए बिना वॉट्सऐप वेब से मेसेज भेजने के साथ-साथ रिसीव कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल ‘बीटा’ में है जिसमें एक साथ 4-डिवाइस पर एक अकाउंट ऐक्टिव रख सकते हैं। क्यूआर-कोड स्कैन करने के बाद वॉट्सऐप वेब अकाउंट 14-दिन तक लॉगिन रहता है।