45 लीटर देशी-अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफतार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. अवैध कार्य करने वालो के विरुध्द सख्त कार्यावाही करने के निर्देश के पालन में 27.12.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा (रा.पुसे.), एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर निकोलस खलखो (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 27.12.21 को थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेश केवट, उप निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, उप निरीक्षक जी एल चंद्राकर, सउनि बलवंत धृतलहरे यातायात व्यवस्था एवं टाउन पेट्रोलिंग हेतु टाउन रवाना हुए थे.



इस दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर सूचना मिलने पर अकलतरा के प्रकाश भारा़द्वाज पिता भारत भाराद्वाज सा0 वार्ड नं 13 अकलतरा के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब रखने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रकाश भाराद्वाज के कब्जे से 18 बाटल बीयर, 08 केन बीयर, 66 पाव देशी मदिरा, 50 पाव देशी मसाला शराब, 05 पाव रायल स्टेग व्हीस्की, 02 पाव फ्रंट लाईन व्हीस्की, 02 पाव वोदका, 07 पाव रायल चेलेंज व्हीस्की, 18 पाव मेकडॉवल नं 01 व्हीस्की, कुल विभिन्न बा्रंड के देशी एवं अग्रेजी शराब 45.220 लीटर जप्त किया गया। आरोपी प्रकाश भारा़द्वाज पिता भारत भारद्वाज, वार्ड नं 13 अकलतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Rape Arrest : नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक लखेंश केवट, उप निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास,उप निरीक्षक जी एल चंद्राकर, सउनि बलवंत धृतलहरे, प्र.आर मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, शेष साहू, मेहूलदास मानिकपुरी, महिला आरक्षक राजकुमारी कठौतिया का योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Big News : 2 आदतन बदमाश का निकाला गया जुलूस, शराब पीने लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट की, खरौद के हैं दोनों बदमाश, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई

Related posts:

error: Content is protected !!