विनोद खन्ना को दिल दे बैठी थी अमृता सिंह, जानिए कैसे बन गई सैफ अली खान की पत्नी…

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह ने मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी की थी, लेकिन एक समय ऐसा था, जब अभिनेत्री अमृता सिंह एवं अभिनेता विनोद खन्ना की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में बनी रहती थी। उस दौरान यह खबर भी सामने आई थी कि जल्द ही विनोद खन्ना और अमृता सिंह एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन फिर अचानक ही विनोद खन्ना और अमृता सिंह ने अपने रास्ते अलग कर लिए और अभिनेत्री अमृता सिंह ने अपने से 10 साल के छोटे अभिनेता सैफ अली खान के साथ शादी कर ली।



आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस पूरे घटना के पीछे क्या कारण था… आपको बता दें कि फिल्म बंटवारे की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री अमृता सिंह, भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ रिलेशनशिप में थी और उन्हें डेट कर रही थी, लेकिन रवि शास्त्री से अमृता सिंह को वह प्यार नहीं मिल सका जिसकी तलाश में रहती थी। ऐसे में फिल्म बटवारा के ही सेट पर विनोद खन्ना और अमृता सिंह की मुलाकात हुई और एक साथ काम करते-करते दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

विनोद खन्ना उन दिनों अपने सन्यासी जीवन जीने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में लौटे थे और वह अपनी पत्नी से भी अलग हो चुके थे। ऐसे में विनोद खन्ना भी अपने लिए सहारे की तलाश कर रहे थे और अमृता सिंह से मिलने के बाद उन्होंने अमृता सिंह में ही अपना पार्टनर देखना शुरू कर दिया था, लेकिन अमृता सिंह की मां इस रिश्ते से नाखुश थीं। अपनी बेटी में अमृता सिंह के लिए विनोद खन्ना को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी और अमृता सिंह भी अपनी मां को नाराज नहीं करना चाहती थी।

अमृता सिंह की माँ यह चाहती थी कि उनका दामाद उनकी बेटी के हम उम्र हो, इसीलिए अमृता सिंह की माँ ने काफी कोशिश की अमृता सिंह और ०विनोद खन्ना को अलग करने की । इस काम के लिए अमृता सिंह की माँ ने अमिताभ बच्चन जैसी कई बड़ी फिल्मी कलाकारों की सहायता भी ली, लेकिन अमृता सिंह विनोद खन्ना से अलग होने के लिए तैयार नहीं थी। अमृता की माँ को यह पता चला कि अमृता सिंह से उम्र में 10 वर्ष छोटे अभिनेता सैफ अली खान उनकी बेटी अमृता सिंह को बहुत पसंद करते हैं और उनके लिए दीवानों की तरह बेचैन है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

अमृता सिंह की मां ने इस अवसर को अपने हाथ से नहीं जाने दिया और अपने राजनीतिक संपर्क का इस्तेमाल करके विनोद खन्ना को अमृता सिंह से दूर होने के लिए मजबूर कर दिया। विनोद खन्ना ने भी उस दौरान अपने कैरियर को चुनना ज्यादा जरूरी समझा और उन्होंने भी अमृता सिंह से दूरी बना ली। इसके बाद अमृता सिंह ने अपने से 10 साल छोटी सैफ अली खान से शादी कर ली। हालांकि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी सफल नहीं रही और शादी के केवल 12 वर्ष बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

बता दें, वर्तमान में अमृता सिंह अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहम अली खान के साथ अलग रहती हैं, वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान अभिनेत्री करीना कपूर के साथ दूसरी शादी करके अपना घर बसा चुके हैं। करीना कपूर और सैफ अली खान दो बच्चों के माता-पिता भी बन चुके हैं। उनके बेटों का नाम तैमूर अली खान एवं जहांगीर अली खान है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!