जांजगीर-चाम्पा.
बिलासपुर सिरगिट्टी का निगरानी बदमाश आरोपी दुर्गेश नाई आदतन अपराधी विभिन्न थानो से जानकारी लेने पर इसके विरूद्ध चोरी के प्रकरण में अलग अलग न्यायालय से करीबन 07 स्थाई वारंट जारी किया गया है।
आरोपी दुर्गेश नाई मुख्य रूप से कबाड बिनने की आड में शहर का रेकी करता है, दो चार दिन रेल्वे स्टेशन को अपने रूकने का आसियाना बनाकर रात्रि में बंद घर को चिन्हाकित करता है तथा रात में अपने पास रखे गुलेल से मार कर कुत्ते को दूर से मार कर भगा देता है।
दुर्गेश नाई सफर के लिए ट्रेन का उपयोग करता है, आरोपी दुर्गेेश नाई चोरी के रकम को अययाशी कर पैसा उडाता है जुआ सटटा खेलने का आदी है।
आरोपी दुर्गेश नाई कई बार चोरी के प्रकरण मे जेल जा चुका है, कई थानों में वारंट है जिसके कारण माल को नही खपा सका एवं गाड कर रखा था चोरी में नगदी मिला था उससे अपना खर्चा चला रहा था।
आरोपी दुर्गेश नाई ने जनवरी 2021 से नवम्बर 2021 तक जिले के विभिन्न स्थानों के कुल 17 सूने मकानो का ताला तोडकर घटना को अंजाम दिया है।
आरोपी के कब्जे से कुल आधा किलोग्राम से अधिक सोना एवं लगभग 04 किलोग्राम चांदी कुल 30 लाख रू. कीमती का लगभग बरामद।
21-22.12.2021 के दरम्यिानी रात गस्त के दौरान रेल्वे स्टेशन के पास निमार्णधीन ओव्हर ब्रिज के पास एक व्यक्ति पुलिस गाडी को देखकर लुका छिपी कर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे निरीक्षक मनीष परिहार एवं उनकी टीम के द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया, संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश नाई पिता शंभु नाई पता झोपडा पारा थाना सिरगिटटी बिलासपुर हाल मुकाम 01. सी.एम.पी.डी.आई. कालोनी बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनुपपुर म.प्र. का रहने वाला बताया तथा जबलपुर में किराये का मकान लेकर जबलपुर से ही चोरी करने के लिए आना बताया। आरोपी के पास में रख्ेा पिटठु बैग को चेक करने पर ताला काटने का औजार पेचकस एवं तोता पाना मिलने पर थाना लाकर पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान आरोपी दुर्गेश के द्वारा पूर्व में बिलासपुर, सिरगिट्टी, मनेद्रगढ़ में कई चोरी की घटना को अंजाम देना बताया तथा पिछले वर्ष लॉक डाउन से लगातार इस वर्ष 2021 नवम्बर तक जांजगीर जिला के चाम्पा जांजगीर अकलतरा, बलौदा, पामगढ, क्षेत्र में पन्नी बिन्ने के आड में सुने मकान के रेकी कर अलग-अलग जगहों से जिसमें थाना चाम्पा क्षेत्र के कुल 07 बंद घर का, थाना जांजगीर क्षेत्र के 04 सुने घर का ताला तोेडकर एवं बलौदा, अकलतरा, पामगढ एवं शिवरीनारायण के अलग-अलग सूने मकान का जुमला 17 घरों का ताला तोडकर मशरूका सोना चांदी एवं नगदी रकम चोरी करना कबुल किया इसके अतिरिक्त जिला बलौदाबाजार-भाठापारा में भी चोरी करना कबुल किया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर भापुसे. के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा रापुसे. एवं अनु. अधि. पुलिस चाम्पा श्रीमती पदमश्री तंवर रापुसे. के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना चाम्पा निरीक्षक मनीष परिहार के हमराह टीम तैयार कर मध्यप्रदेश जिला अनुपपुर ग्राम बिजुरी भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से बिजुरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश जाकर सोने चांदी के जेवरात जुमला वजनी सोना आधा किलो से अधिक कीमती लगभग 28 लाख रूपये एवं चांदी का लगभग 04 किलोग्राम वजनी कीमती लगभग 2 लाख चालीस हजार रूपये जुमला कीमती लगभग 30 लाख रू. का सोने चांदी का जेवर जप्त कर आरोपी को थाना चाम्पा के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकार जिले के थाना जांजगीर, चाम्पा, अकलतरा, बलौदा, पामगढ, शिवरीनाराण क्षेत्र में सुने मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोरी को गिरफ्तार करने एवं चोरी गये मशरूका बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है