BIG NEWS : गैंती से बड़े भाई पर हमला, घायल बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती किया गया, छोटे भाई समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने जमीन विवाद में बड़े भाई पर गैंती से हमला करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. घायल बड़े भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.



पुलिस ने बताया कि बसंतपुर गांव के दुर्गेश यादव पर उसके छोटे भाई गोपी यादव और सहयोगी लालू यादव ने गैंती से हमला कर दिया. यहां घायल बड़े भाई दुर्गेश यादव को मृत समझकर छोड़कर फरार हो गए. बाद में, घटना की जानकारी मिलने पर जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गूई यादव, लालू यादव को आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Arrest : पिस्टल से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस, फिर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

error: Content is protected !!