BIG NEWS : पिछले साल हुई धान खरीदी में आया है बड़ा शार्टेज, 131 केंद्रों में 43 हजार क्विंटल धान का शार्टेज मिला, रिकव्हरी के लिए नोटिस जारी, धान की कमी पूरी नहीं की तो…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में पिछले साल हुई धान खरीदी में बड़ा शार्टेज आया है. मिलान के बाद 231 केंद्रों में से 131 केंद्रों में 43 हजार क्विंटल धान का शार्टेज मिला है. इसमें से 9 केंद्र में तो ढाई से 4 फीसदी तक धान की कमी पाई गई है.



मामले में जिला सहकारी बैंक के द्वारा शार्टेज के धान की रिकव्हरी को नोटिस जारी किया गया है, वहीं जिन केंद्रों में धान की कमी मिली है, उन केंद्रों के प्रभारी को हटा दिया गया है. साथ ही, काफी अधिक शार्टेज वाले 9 केंद्रों के प्रभारी, यदि शार्टेज पूरा नहीं करते तो एफआईआर के भी निर्देश दिए गए हैं.

आपको बता दें, जिले में पिछले साल 79 लाख क्विंटल धान की खरीदी 231 केंद्रों में हुई थी. इसके बाद मिलान में 100 केंद्रों में जीरो शार्टेज आया, लेकिन 131 केंद्रों में धान का शार्टेज मिला है. शार्टेज की वजह से जिले भर में जीरो शार्टेज नहीं हो सका, जबकि उससे पहले 5-6 साल तक जिले में धान का जीरो शार्टेज आया था.

error: Content is protected !!