जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में क्रिसमस समारोह का आयोजन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह व निदेशक आलोक अग्रवाल के सानिद्ध में प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थनाबेला में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थी लाल रंग के कपडे़ एवं संता क्लाॅज के ड्रेस में उपस्थित रहकर हुआ। यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा समूह गीत, नृत्य व यीशु मसाीह के जन्म पर अधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कक्षा प्री-प्राईमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा ‘‘जिंगल बेल’’ समूह नृत्य प्रस्तुत किये। कक्षा आठवी के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत व नृत्य, कक्षा पांचवी के छात्रों के द्वारा क्रिसमस गीत ‘‘चरवाहे नाचे झूम के’’ नृत्य, अवनी राठौर, स्वरा सिंह, ओजस्वी साहू, नृत्य, वाणीप्रिया तिवारी ‘‘ऐ खुदावन’’ गीत व प्रथमा पाण्डेय के द्वारा ‘‘अरपा पैरी के धार’’ की प्रस्तुति दी गयी। उनकी मनोरम प्रस्तुति से सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण उत्सव में लीन रहा एवं आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।
विद्यालय के संगीत शिक्षक शशांक कटकवार ने संता क्लाॅज का वेशभूषा धारण कर बच्चों को उपहार स्वरूप चाॅकलेट वितरण किया।
विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल ने गुरू के महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही संस्कार शिक्षा के तहत प्रतिदिन अपने माता-पिता को प्रणाम करने को कहा साथ ही विद्यालय आने के पहले माता-पिता को प्रणाम करने को कहा।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म एवं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी को क्रिसमस की शुभकानाएं प्रदान की।
कार्यक्रम का सुसंचालन विद्यालय के शिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया। इस समारोह की बेला में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में क्रिसमस की पूर्व आगमन के अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के मध्य उपहारों का आदान प्रदान कर मित्रता का संदेश प्रदान किया गया एवं समस्त स्टाफ को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा रिटर्न गिफ़्ट प्रदान किया गया साथ ही समस्त विद्यार्थियों को शान्ताक्लाज बने म्यूज़िक सर शशॉंक कटकवार द्वारा चाकलेट व टॉंफी का वितरण किया गया.