जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेंऊ गांव के डबरी तालाब में युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल, युवक की मौत किस वजह से हुई है, यह पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.
पामगढ़ थाने के एसआई सन्तोष शर्मा ने बताया कि मेंऊ गांव का 30 वर्षीय युवक सिद्ध बंजारे, शुक्रवार की रात घर से निकला था और वह घर नहीं लौटा था. आज सुबह युवक की लाश तालाब में तैरती मिली. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा. अभी पुलिस ने मर्ग कायम किया है और मामले की जांच की जा रही है.