भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिव्यांग क्रिकेटर्स के लिए एक अहम फैसला लिया है. लंबे वक्त से की जा रही दिव्यांग क्रिकेटरों की एक कमेटी की मांग को अब पूरा कर दिया गया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस फैसले को लिया है.



नए गठित किए गए दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया, ‘इच्छाशक्ति अगर हो तो कोई भी काम असंभव नहीं, ये जय शाह ने दिखा दिया. वर्षों से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट कमेटी की मांग को आखिरकार पूरा किया. इसी के साथ #HAPCUP की ट्रॉफी को भी लॉन्च किया.
आपको बता दें कि हरियाणा में HAP कप का दूसरा सीजन खेला जाना है. ये इसी महीने 28 दिसंबर से शुरू होगा, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. जय शाह ने इस मौके पर कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों की मांग को पूरा किया गया है, साथ ही खेल को आगे बढ़ाने के लिए ये एक अहम कदम भी है.
जय शाह की ओर से भरोसा दिया गया है कि दिव्यांग क्रिकेटरों को सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी. DCCI के सचिव रवि चौहान के मुताबिक, हम करीब एक दशक से इस कमेटी के गठन की मांग कर रहे थे लेकिन कभी पूरी नहीं हुई थी.






