बुजुर्ग ने जहर सेवन कर खुदकुशी की, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, पुलिस की तफ्तीश जारी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के बुजुर्ग ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. जहर पीने के बाद बुजुर्ग को पामगढ़ अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.



पामगढ़ थाने के एसआई संतोष शर्मा ने बताया कि पड़रिया गांव का 65 वर्षीय बुजुर्ग परसराम, लकवा बीमारी से पीड़ित था. आज उसने जहर सेवन कर लिया. परिजन उसे लेकर पामगढ़ अस्पताल पहुंचे थे, यहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मर्ग मेमो मिलने के बाद पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजन ने बीमारी की वजह से बुजुर्ग द्वारा जहर सेवन करने की बात कही है. मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मर्ग डायरी शिवरीनारायण थाने भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : कोटमीसोनार गांव में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की हुई मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस, शव को मर्च्युरी में रखवाया गया

error: Content is protected !!