तहसील ऑफिस की छत से गिरा बुजुर्ग, गम्भीर चोट के बाद बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चांपा. सक्ती के तहसील कार्यालय की छत से एक बुजुर्ग गिर गया. हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोट आई है. लहुलुहान बुजुर्ग को देखकर सक्ती तहसीलदार ने अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.



सरवानी गांव के 82 साल के बुजुर्ग जुगुत राम सतनामी, किसी काम से तहसील कार्यालय गया हुआ था. इसी दौरान वे तहसील ऑफिस के प्रथम तल में बने अधिवक्ताओं के बार रूम की छत पर सीढ़ियों से चला गया और वहां से नीचे गिर गया.

छत से नीचे गिरने की वजह से उसके चेहरे, सीने और सिर में गंभीर चोटे आई हैं. लगातार नाक से खून बह रहा था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

error: Content is protected !!