Harbhajan Singh के अनोखे रिकार्ड्स, जिसे मुरलीधरन भी नहीं तोड़ पाए, ये है भज्जी के 4 बड़े रिकार्ड्स… जानिए…

जब भी Team India और Australia के बीच टेस्ट सीरीज का जिक्र होता है तो हरभजन सिंह का नाम हर किसी क्रिकेट फैंस के जुबान पर आ जाता है. हालांकि, टर्बनेटर के नाम से मशहुर ये खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान से दूर जा चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) की घोषणा कर चुके Harbhajan Singh के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकार्ड्स हैं जिसे तोड़ना आसान नहीं हैं.
इंटरनेशल क्रिकेट को हरभजन ने कहा अलविदा



23 साल के शानदार इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले हरभजन सिंह ने अपने करियर में उन्होंने 103 टेस्ट में 417, 236 वन डे मैचों में 269 जबकि 28 टी20 में 25 विकेट झटके हैं. Harbhajan Singh ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए ट्वीट कर लिखा,

‘मैं उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, सभी अच्छी चीजें भी समाप्त हो जाती हैं. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल के लंबे सफर को बेहतरीन और यादगार बनाया.’

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में Team India का हिस्सा रह चुके हरभजन सिंह के इंटरनेशनल करियर की शुरूआत 1998 में हुई थी. इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई रिकार्ड्स अपने नाम किए. जिनमें कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स उनके और क्रिकेट फैंस के दिल के काफी करीब है.

1. टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले इंडियन क्रिकेटर

टर्बनेटर के नाम से मशहुर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ) ने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू की थी. टेस्ट क्रिकेट में हरभजन ने डेब्यू के 3 साल बाद ऐसे कारनामा कर दिया जो अब तक इंडियन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कपिल देव, अनिल कुंबले, ईरापल्ली प्रसन्ना, नरेंद्र हिरवानी, बिशन सिंह बेदी सहित कई पुराने दिग्गज गेंदबाज नहीं कर पाए थे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट यानी हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया. मार्च 2001 इंडिया टूर पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ये कमाल किया था. भज्जी के हैट्रिक में रिकी पोटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज खिलाड़ी उनके शिकार थे. हालांकि, उनके बाद इरफान पठान ने साल 2006 और जसप्रीत बुमराह ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट में इंडिया की तरफ से हैट्रिक ली है.

 

2. टेस्ट मैच की सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकार्ड

3 टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर- हरभजन सिंह ने मार्च 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट लिये थे. इसके जरिए वे तीन टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने थे. दुनिया का और कोई स्पिनर तीन टेस्ट में 32 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं. भज्जी के बाद मुरली का नाम आता है जिन्होंने तीन टेस्ट में 30 विकेट लेने का कमाल कर रखा है.

3. सबसे कम उम्र में 400 टेस्ट विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सिंह से पहले टेस्ट क्रिकेट में कपिलदेव और अनिल कुंबले ने 400 विकेटों के आकड़े को छुआ था. हालांकि, उन्होंने दिग्गजों को पछाड़ते हुए जुलाई 2011 में सबसे कम उम्र में 400 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय बने थे. डोमिनिका में हरभजन ने कार्लटन बॉ को आउट कर 400 टेस्ट विकेट पूरे किए थे उस दौरान भज्जी की उम्र 31 साल और चार दिन ही थी. हालांकि, वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरे पायदान पर हैं. महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने महज 29 साल 273 दिन की उम्र में 400 टेस्ट विकेट झटकने का रिकार्ड कायम किया है.

4. 1 टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरा पोजिशन

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में हरभजन सिंह दूसरे पायदान पर काबिज हैं. हरभजन ने साल 2001 में बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान 217 रन देकर 15 विकेट चटकाए थे. हरभजन सिंह का एक टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. हरभजन से आगे सिर्फ नरेंद्र हिरवानी हैं जिन्होंने 1988 में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 136 रन देकर 16 विकेट झटके थे.

error: Content is protected !!