IPL 2022 Mega Auction में इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा खरीददार, 3 नंबर वाला है सबसे फेमस… जानिए…

IPL 2022 में 2 नई फ्रेंचाइजी के आगमन से इस बार रोमांच बढ़ने वाला है. IPL 2022 Retention के बाद सभी टीमें IPL 2022 Mega Auction की तैयारी में जुटी है. वहीं, इस ऑक्शन में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का इस बार खरीददार मिलना मुश्किल दिख रहा है.



IPL में खत्म होने वाला है इन खिलाड़ियों का करियर!

IPL 2022 Retention के तहत सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन कर बाकि को रिलीज कर दिया है. रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है. इस बार सभी फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी है, जबकि अच्छे फॉर्म में रहने के बावजूद सीनियर खिलाड़ियों में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. ऐसे में 5 खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन के आधार पर कोई भी टीम IPL 2022 Mega Auction में शायद ही दिलचस्पी ले यानि इन खिलाड़ियों का खरीददीर मिलना मुश्किल है.

1. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए पिछले सीजन आईपीएल 2021 में खेल चुके ईशांत शर्मा चोट और खराब फॉर्म की वजह से Team India के प्लेइंग इलेवन में भी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट (टेस्ट क्रिकेट) खेलने वाले ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) युवा पेसरों के आने से पिछले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से बेंच की शोभा बढ़ा रहे थे. हालांकि, मिले मौके को भुनाने में असफल रहे ईशांत शर्मा के लिए पिछली सीजन बेहद ही खराब रहा था.
ईशांत शर्मा आईपीएल 2021 के 3 मैचो में महज 1 विकेट हासिल कर पाए थे. वही, पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो दिल्ली के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 93 मैचों में 73 विकेट झटके हैं. हालांकि, अक्सर चोट की वजह से आईपीएल में भी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलते हुए दिखते हैं. ऐसे में खराब फॉर्म की वजह से इस खिलाड़ी पर IPL 2022 Mega Auction में कोई भी फ्रेंचाइजी बोली लगाने की बजाए युवा खिलाड़ियों को खरीदने पर जोर देगा जिससे ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकता है.

2. उमेश यादव (Umesh Yadav)

टीम इंडिया के टेस्ट गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) आईपीएल 2021 में जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं हो सके थे. अवेश खान (Avesh Khan), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) जैसे तेज गेंदबाजों की तिकड़ी की वजह से उमेश यादव ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका पिछले सीजन में नहीं मिला था.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पिछले सीजन में फरवरी की नीलामी में तेज गेंदबाज उमेश यादव को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा था. दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले 34 वर्षीय यादव को फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022  में रिलीज कर दिया है. उमेश यादव आईपीएल में खेले गए 121 मैचों में 8.51 की इकॉनमी से 119 विकेट झटके हैं. हालांकि, हालिया फॉर्म और टी20 क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से इस खिलाड़ी का IPL 2022 Mega Auction में खरीददार मिलना मुश्किल दिख रहा है.

3. सुरेश रैना (Suresh Raina)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे अरसे तक खेलते रहे टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को इस सीजन में फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कप चुके रैना का खराब फॉर्म उनके कद को छोटा कर दे रहा है. चाहकर भी आईपीएल 2021 के आखिरी निर्णायक मुकाबले में उनके मित्र और कप्तान एमएस धोनी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे पाए. फाइनल मैच में भी रैना डग आउट (Dug out) से मैच देखने के लिए मजबूर रहे. सुरेश रैना 2021 आईपीएल में 12 मैच में 17.77 की साधारण औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से महज 160 रन ही बना सके. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 54 रन रहा. रैना यूएई लेग में पूरी तरह से फ्लॉप रहे.
रैना के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो 205 मैचों की 200 पारियों में 30 बार नाबाद रहते हुए 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 506 चौके और 203 छक्के निकले हैं. फिलहाल आईपीएल में रन बनाने के मामले में चौथे पोजिशन पर है. जहां, निजी कारणों से साल 2020 आईपीएल से हट गए थे जबकि पिछले सीजन में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा.

4. जयदेव उनादकद (Jaydev Unadkad
साल 2018 के IPL Auction में भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस सीजन में उनादकट Mega Auction के जरिए खरीदे जान वाले सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर रहे थे. इससे पिछले सीजन में जयदेव उनादकट को पुणे सुपर जाइंट्स ने महज 30 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन IPL के इतिहास में सबसे खतरनाक ओवर फेंककर उनकी किस्मत चमक गई थी. हालांकि, आईपीएल का हालिया सीजन इस खिलाड़ी के लिए बेहद खराब रहा है. पिछले सीजन (IPL 2021) में उनादकद ने 6 मैचों में महज 4 विकेट ही लेने में सफल रहे. युवा तेज गेंदबाजों की फौज आने और खराब फॉर्म से जुझ रहे 30 वर्षीय तेज गेंदबाज पर अब शायद ही कोई फ्रेंचाइजी पर इस बार कोई टीम बोली लगायेगी. उनादकद ने अपने आईपीएल करियर में 86 मैचों में 8.74 की इकॉनमी से 85 विकेट झटके हैं.

5. केदार जाधव (Kedar Jadhav)

एक समय टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे थे. हालांकि, खराब प्रदर्शन के बदौलत इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. पहले ही खराब प्रदर्शन और इंजरी के कारण टीम इंडिया से ड्रॉप हो चुके केदार को अब शायद ही कोई फ्रेंचाइजी खरीद सके. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब खेलने वाले जाधव ने आईपीएल 2021 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी लगातार खराब खेला इसकी वजह से उन्हें यूएई लेग में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया.
सीएसके के लिए खेल चुके केदार ने पिछले सीजन में हैदराबाद के लिए 6 मैच खेलते हुए 13.75 की साधारण औसत और 105.76 की इकॉनमी से महज 55 रन ही बना सके थे. उम्र के 37 वें पड़ाव पर पहुंचने वाले केदार के खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से इस बार IPL 2022 Mega Auction में अनसोल्ड रह जाए तो कोई हैरत वाली बात नहीं होगी.

error: Content is protected !!