कांग्रेस की भारी जीत भूपेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पर जनता की मुहर : इंजी. रवि पांडेय, नगरीय निकाय चुनाव में जीत पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव की प्रतिक्रिया

जांजगीर चाम्पा. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत भूपेश सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल पर जनता के द्वारा मुहर है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का शहरी मतदाताओं का उनके पत्र मे दावा भी इस चुनाव में खोखला निकला।



भाजपा के द्वारा इस चुनाव में आरोप पत्र जारी करने को चुनाव के पूर्व हार स्वीकार करने जैसा है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने मुद्दो पर चुनाव मैदान मे आनी चाहिए। पहले विधानसभा मे अभूतपूर्व सफलता, फिर जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का विजय होना और अब शहर सरकार के चुनाव में अभूतपूर्व जीत इस बात को दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ की सरकार शहर और ग्रामीण में निवास करने वाले हर वर्ग की सरकार है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

error: Content is protected !!