चिटफण्ड कम्पनी के आरोपी संरक्षक को गिरफ्तार किया गया, 2016 से फरार था आरोपी, रायपुर से हुई गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शुभ सांई देवकान चिटफण्ड कम्पनी के फरार आरोपी संरक्षक मोहम्मद सिराज खान को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



मामला 2016 का है. इस दौरान रकम दोगुना करने के नाम पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधडी की गई. पिछले 5 बरसों से आरोपी संरक्षक फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम रायपुर और महासमुंद गई थी. यहां 3 दिनों की तलाश के बाद आरोपी रायपुर में मिला.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि चिटफण्ड मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

आपको बता दें, एक दिन पहले चाम्पा पुलिस ने ग्वालियर से यूनाइटेड रियल बिल्ड लिमिटेड चिटफण्ड कम्पनी के आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!