YouTube वीडियो देखकर युवक करवा रहा था पत्नी की डिलीवरी, बच्चे की मौत, मां की हालत नाजुक

रानीपेट: तमिलनाडु के रानीपेट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक YouTube वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी करवा रहा था, लेकिन मामला बिगड़ गया और बच्चे की मौत हो गई। वहीं, बहुत ज्यादा खून बहने के चलते पत्नी की भी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



पुन्नाई प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी मोहन ने मामले की जांच करने के बाद महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के पति पर आरोप है कि उसने बिना किसी डॉक्टर की मदद के YouTube वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने की कोशिश की थी, जिसके चलते महिला की ऐसी हालत हो गई।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

32 साल के लोगानाथन ने एक साल पहले गोमती नाम की महिला से शादी की थी। इसके कुछ समय बाद ही गोमती गर्भवती हो गई और उसकी डिलीवरी डेट 13 दिसंबर मालूम हुई। लेकिन गोमती को 18 दिसंबर को लेबर पेन हुआ। इसके बाद लोगानाथन ने अपनी बहन गीता की मदद से और YouTube वीडियो देखकर पत्नी की डिलीवरी कराने की कोशिश शुरू कर दी। इस सब के दौरान दुर्भाग्यवश बच्चा मृत पैदा हुआ जबकि उसकी पत्नी बेहोश हो गई। इस दौरान गोमती के शरीर के हद से ज्यादा खून बह चुका था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

आनन फानन में गोमती को पुन्नाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और उसके बाद वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। उसका इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चे की मौत को लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और बच्चे के पिता से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!