10 साल जहां नींबू पानी बेचा, वहां सब-इंस्पेक्टर बनकर लौटी ये सिंगल मदर

कॉलेज में हुआ था प्यार…



कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों…’

इस कहावत को केरल की 31 वर्षीय एनी शिवा ने सच कर दिखाया है। वह एक सिंगल मदर हैं, जिन्हें नेता से लेकर फिल्म स्टार्स तक सैल्यूट कर रहे हैं! दरअसल, एनी 18 साल की थीं जब उनके पति ने उन्हें एक बच्चे के साथ दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया। लेकिन एनी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने जिंदगी की चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया, और सब-इंस्पेक्टर बनकर लोगों को बता दिया कि हो कहीं भी, लेकिन आग जलनी चाहिए। सोशल मीडिया पर उनकी प्रेरणादायक कहानी वायरल हो गई है जिसे पढ़कर बहुत से लोगों को हिम्मत की डोज मिल रही है!

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

एनी शिवा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘दस साल पहले मैं वर्कला शिवगिरी आने वाले लोगों को नींबू पानी और आइसक्रीम बेचा करती थी। आज मैं उसी जगह एक पुलिस उपनिरीक्षक के रूप लौटी हूं। मैं अपने अतीत से इससे अच्छा बदला कैसे ले सकती हूं?’

काफी उतार-चढ़ाव भरी रही कहानी

जब तरह-तरह की नौकरियां कीं

आइसक्रीम और नींबू पानी भी बेचा

एक रिश्तेदार ने किया प्रोत्साहित

दूसरी महिलाओं के लिए बनी मिसाल

इसे भी पढ़े -  Janjgir National Lok Adalat News : जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, कई बरसों से अलग रहे दंपति को समझाइश देकर कराई गई आपसी सुलह

Related posts:

error: Content is protected !!