जांजगीर-चांपा. कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नही पहनने वाले और प्रोटोकॉल का उल्लघंन करने वालों पर अर्थदंड की कार्यवाही की जा रही है।
जिले के 15 नगरीय निकायों में 1 जनवरी 2022 से अब तक कुल 1156 प्रकरणों में 1 लाख 24 हजार 240 रूपये की अर्थदंड की राशि वसूल की गई है। इसी प्रकार कोविड प्रोटोकॉल के उल्लघंन पर 2 प्रकरणों में 1 हजार रूपये की वसूली की गई है। नगर पालिका जांजगीर-नैला में 17,500 रूपये, चांपा में 15,400 रूपये, सक्ती में 40,500 रूपये, अकलतरा में 10,750 रूपये, नगरपंचायत डभरा में 12,950 रूपये, चन्द्रपुर 9,050 रूपये, अड़भार में 8,300 रूपये का अर्थ दंड वसूल किया गया है। अन्य नगरीय निकायों में भी कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सतत कार्यवाही की जा रही है।