छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 19 कोरोना मरीजों की मौत, 2693 नए संक्रमितों की भी पुष्टि, 4871 हुए डिस्चार्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। प्रदेश में आज 2693 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4871 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 19 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।



आज 2693 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 7.36 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 23537 संक्रमितों का उपचार जारी है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 314
दुर्ग 372
राजनांदगांव 154
बालोद 65
बेमेतरा 77
कबीरधाम 59
धमतरी 131
बलौदाबाजार 49
महासमुंद 29
गरियाबंद 25
बिलासपुर 139
रायगढ़ 78
कोरबा 81
जांजगीर 125
मुंगेली 47
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 61
सरगुजा 77
कोरिया 30
सूरजपुर 104
बलरामपुर 72
जशपुर 135
बस्तर 69
कोंडागांव 63
दंतेवाड़ा 20
सुकमा 25
कांकेर 158
नारायणपुर 111
बीजापुर 23

error: Content is protected !!