BIG BREAKING : शराब दुकान में डकैती, 2 लाख 27 हजार रुपये की डकैती, 7-8 नकाबपोशों ने घटना को अंजाम दिया, बदमाशों ने दो चौकीदार से भी की मारपीट

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के कोटमीसोनार गांव की शराब दुकान में डकैती का मामला सामने आया है. 7-8 नकाबपोश बदमाशों ने मिर्ची पावडर छिड़ककर और चाकू अड़ाकर 2 लाख 27 हजार रुपये की डकैती को अंजाम दिया है और तैनात 2 चौकीदारों से भी मारपीट की है. दोनों चौकीदारों को चोट आई है.



अकलतरा थाने के टीआई लखेश केंवट ने बताया कि कोटमीसोनार गांव में डकैती की घटना हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई है और चौकीदारों के बयान के आधार पर बदमाशों के बारे में पतासाजी की जा रही है.

शराब दुकान में बिक्री की रकम को लॉकर में रखा गया था और 2 चौकीदार दुर्गेश यादव और सुखसागर पाटले तैनात थे. देर रात 7-8 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और चौकीदारों से मारपीट कर 2 लाख 27 हजार रुपये की डकैती की है. मामले में जुर्म दर्ज कर बदमाशों के बारे में सुराग जुटाया जा रहा है.

error: Content is protected !!