BIG NEWS : जांजगीर. 5 वर्षों से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, चिटफंड कम्पनी बनाकर रकम दोगुना करने की थी धोखाधड़ी

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चिटफण्ड कम्पनी बनाकर रकम दोगुना करने के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम अक्षय प्रधान है, जो महासमुंद जिले के सराईपाली क्षेत्र का रहने वाला है.



सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मामला 2013 का है. शारदा जांजगीर की बेबी सोनवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि साईन इंडिया एग्रो कम्पनी के द्वारा रकम दोगुना करने के नाम पर 2 लाख रुपये जमा कर धोखाधड़ी की है. इस पर पुलिस ने 420, 467, 468, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था.

error: Content is protected !!