जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के खैरझिटी गांव में मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियन्त्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 4 घायलों को जैजैपुर अस्पताल से जांजगीर जिला अस्पताल और चाम्पा अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में से एक घायल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
खैरझिटी गांव के 6 लोग बोलेरो में सवार होकर सरसींवा क्षेत्र के पेण्ड्राबन जा रहे थे. वे लोग गांव से निकले थे कि मोड़ पर बोलेरो, अनियन्त्रित होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर समेत गाड़ी में सभी सवार 6 लोगों को चोट आई है. हादसे के बाद घायलों को जैजैपुर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है.