जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के सोंठी गांव के मेन रोड पर आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार शख्स को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया कि यह घटना तड़के सुबह 5 बजे की है.
घटना के बाद से अज्ञात वाहन मौके से फरार बताया जा रहा है. मृतक शख्स की शिनाख्त अर्जुन सिंह मरकाम, ग्राम जाटा निवासी के रूप में हुई है, जो पीआईएल में ठेकाकर्मी था. फिलहाल, बम्हनीडीह पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और पीएम के लिए शव को बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया है.
चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति, सड़क किनारे दूर छिटक गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.