जांजगीर-चाम्पा. राहौद के मुख्य मार्ग में कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया और हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों मृतक, एक ही परिवार के हैं. हादसे के बाद मौके पर शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम है. घटना के बाद कैप्सूल वाहन को लेकर ड्राइवर फरार हो गया था. करीब 20 किमी दूर, अकलतरा क्षेत्र के पकरिया गांव में वाहन को सड़क किनारे में छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंच गई है. मृतकों के बारे में पता चला है कि महिला और 10 साल का बच्चा, रिंगनी गांव के रहने वाले थे, जिसे पचपेड़ी क्षेत्र के जैतपुर गांव से युवक , बाइक से छोड़ने रिंगनी गांव आ रहा था, तभी राहौद में यह बड़ा हादसा हो गया.