छत्तीसगढ़ : शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा, संविदा नियुक्ति नहीं मिली तो पूर्व DEO ने दिया अंजाम, तीन लोग गिरफ्तार

रायपुर. शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार वाली डायरी मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व डीईओ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ के बाद SSP रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने PC कर कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।



पुलिस ने बताया कि संविदा नियुक्ति नहीं मिली तो पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने भ्रष्टाचार की साजिश रची। पूर्व डीईओ जीआर चंद्राकर, अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिछले साल जून महीने से साजिश रच रहा था। आरोपियों ने गार्ड की मदद से नकली डायरी तैयार कराया था।

पुलिस ने बताया कि शासन को बदनाम करने की साजिश की मंशा थी, वहीं जांच में पूर्व अधिकारी के खिलाफ अहम सबूत मिले। कड़ाई से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

error: Content is protected !!