जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 21 जनवरी को डभरा की शराब दुकान में देवशरण बंजारे, शराब लेने पहुंचा था. यहां चन्द्रकुमार चौहान, पंकज चौहान और सोनू चौहान भी पहुंचे. इस बीच शराब पीने के वक्त, विवाद हो गया और झगड़ा इतना बढ़ा कि बदमाशों ने शख्स पर हत्या की नीयत से चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद उसे जख्मी छोड़कर मौके से भाग गए.
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और आज प्रकरण के 3 आरोपी चन्द्रकुमार चौहान, पंकज चौहान और सोनू चौहान को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.