जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार में साहू हेल्प लाइन के सदस्यों के द्वारा जरूरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया गया.
इस कार्य को सफल बनाने के लिए साहू हेल्प लाइन की शुरुआत करने वाले अशोक साहू, रूप नारायण साहू ( तहसील अध्यक्ष साहू संघ बम्हनीडीह ), हेमन्त साहू, मेमकुमार साहू और भोलाशंकर साहू उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि जरूरत मंद लोगों की सहायता करने से मन प्रसंग रहता है और यह हमारा कर्तव्य है.