बांग्लादेश की टीम को दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड से पारी के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही पहली बार बांग्लादेश से टेस्ट मैच हारने वाली कीवी टीम सीरीज को 11 से बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा. इस मैच में एक अलग ही तरफ का इत्तेफाक देखने का मिला.
इबादत 10 पारियों से हो रहे थे शून्य पर आउट
बांग्लादेश की टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान 10 पारियों के बाद पहला रन बनाया. वो इससे पहले पिछली नौ पारियों में शून्य पर आउट होते आ रहे हैं.
विराट के साथ गजब का कनेक्शन
वो एक गेंदबाज के रूप में टीम में खेल रहे हैं. ऐसे में उनके द्वारा बनाए गए रनों के टिम इंडिया के लिए खास मायने नहीं हैं. हालांकि, आज उनके द्वारा बनाए गए इस एक रन के दौरान एक अजीत इत्तेफाक देखने को मिला.ईडन गार्डन में बनाया था आखिरी बार रन
इबादत हुसैन ने अपना आखिरी रन इससे पहले साल 2019 के अंत में भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डंस में खेले गए डेनाइट टेस्ट मैच के दौरान बनाया था.
विराट ने भी यहीं जड़ा था आखिरी शतक
यह वही मैच है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी बार शतक जड़ा था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके विराट कोहली इसके बाद से ही बल्ले से अगले शतक के निकलने का इंतजार कर रहे हैं.
क्या विराट भी खत्म करेंगे शतक का सूखा ?
इबादतने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल बाद बल्ले से रन बनाया है. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह इबादत हुसैन ने अपने रनों के सूखे को खत्म कर लिया है. ठीक वैसे ही विराट कोहली भी केपटाउन टेस्ट में अपने शतक के लंबे इंतजार को खत्म कर देंगे.