Allu Arjun की Pushpa के दीवाने हैं तो उनकी ये 5 फिल्में भी देख लीजिए, ये 5 फिल्में हिन्दी में उपलब्ध… विस्तार से पढ़िए…

साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का फिल्म में होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी माना जाता है. हाल फिलहाल ये अल्लू-अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा (Pushpa) को लेकर चर्चा में हैं. रिलीज होने के 25 दिन बाद भी उनकी ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. नॉर्थ बेल्ट में ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई (Pushpa Box Offic Collection) कर चुकी है.



फिल्म में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्प राज’ नाम के शख्स का रोल निभाया है. वहीं उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार में हैं. पुष्पा की सफलता को देखते हुए इसे ओटीटी पर (Pushpa on OTT) तेलुगु में रिलीज कर दिया गया है. ख़बर है कि जल्द ही फिल्म का हिंदी वर्जन भी जल्द ही रिलीज होगा. तब तक आप अल्लू अर्जुन की इन फिल्मों को देख सकते हैं, जो हिन्दी में हैं…

1. ‘डीजे’

एक्शन मूवी ‘डीजे’ अल्लू अर्जुन की बेस्ट फिल्मों में से एक है. खास बात यह कि इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जा चुका है. डीजे की कहानी इसके लीड हीरो डीजे के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो बचपन से ही अपराधियों को जान से मारना चाहता है. फिल्म में डीजे पुलिस के साथ मिलकर कई क्रिमिनल्स को खत्म करता है. अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में पूजा हेगड़े, और राव रमेश जैसे कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन हरिश शंकर ने किया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

2. डेंजरस खिलाड़ी 2

एक्शन फिल्म के शौकीनों के लिए डेंजरस खिलाड़ी 2 अल्लू अर्जुन के दूसरी बढ़िया फिल्म है जो हिंदी में उपलब्ध है. इस बेहरतरीन फिल्म में नासर और पौला गार्डियोला जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में है. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को पूरी जगन्नाध . शुरू से लेकर अंत तक यह फिल्म एक्शन से भरपूर है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

3. येवडु

हिंदी डब्ड येवडु में अल्लू अर्जुन के साथ राम चरण, श्रुति हसन, काजल अग्रवाल, एमी जैक्सन, और राहुल देव ने काम किया है. वहीं फिल्म का डायरेक्शन वाम्सी पाइदीपली ने किया है. यह फिल्म जहां एक तरफ एक्शन से भरपूर है. वहीं रोमांस का तड़का इसे खास बनाता है. ये  फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी.

4. बनी द सुपर हीरो

‘बनी द सुपर हीरो’ अल्लू अर्जुन की एक रोमांटिक फिल्म है.  गौरी मुंजाल, प्रकाश राज , शरत कुमार , मुकेश ऋषि, और रघु बाबू, शरत जैसे कलाकारों ने इस फिल्म में चार चांद लगाने का काम किया है. 2005 में ये फिल्म पर्दे पर उतरी थी.

5. अंतिम फ़ैसला

हिन्दी डब्ड अंतिम फ़ैसला, राधा कृष्ण जागरलामुदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ निक्की और दीक्षा सेठ ने अपने शानदार अभिनय का जादू बिखेरा है. यह फिल्म सन 2010 में रिलीज हुई थी. शुरुआत से लेकर अंत तक ये फिल्म अपने फैन्स का सीट पर बैठाकर रखती है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

error: Content is protected !!