जांजगीर. नगरदा थाना क्षेत्र के रैनखोल गांव में महिलाओं को ‘अभिव्यक्ति एप्लिकेशन’ की दी गई जानकारी, महिलाओं बताया गया, ‘सुरक्षा में होगी मददगार’ – खबर सीजी न्यूज

जांजगीर-चाम्पा. अभिव्यक्ति अभियान के तहत नगरदा थाना क्षेत्र के रैनखोल गांव में महिलाओं को ‘अभिव्यक्ति एप्लिकेशन’ की जानकारी दी गई और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मददगार होने के बारे में बताया गया.



नगरदा थाने की टीआई सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभिव्यक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रैनखोल गांव में महिलाओं को वे आपात स्थिति में एसओएस बटन दबाकर डायल 112 की मदद ले सकती है और अपनी शिकायतों को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती है और निराकरण के स्टेटस को ऑनलाइन भी देख सकती है.

यहां महिलाओं और बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के साथ ही साइबर क्राइम की भी जानकारी देकर जागरूक किया गया.
इस दौरान सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका और महिलाएं मौजूद थीं.

error: Content is protected !!