पटना. शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने से मौत की खबर मिल रही है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की हो गई।” हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आपको बता दें कि बिहार में शराब पीने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है। पिछले साल ही पार्टी में 8-10 की संख्या में लड़कों ने शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। वहीं एक-एक कर पांच की मौत हो गई।
इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मालूम होगा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी का ऐलान किया है। लेकिन बार—बार सामने आ रही घटनाएं सरकार के ऐलान की पोल खोल रही है।