शराबबंदी वाले इस राज्य में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौत का मामला, 5 की गई जान, मामला गरमाया, ग्रामीणों में आक्रोश

पटना. शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने से मौत की खबर मिल रही है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि नालंदा में जहरीली शराब के सेवन से कथित तौर पर कम से कम 5 लोगों की हो गई।” हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।



आपको बता दें कि बिहार में शराब पीने से मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है। पिछले साल ही पार्टी में 8-10 की संख्या में लड़कों ने शराब पी थी, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब हो गई। वहीं एक-एक कर पांच की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

इस घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मालूम होगा कि नीतीश सरकार ने प्रदेश में शराबबंदी का ऐलान किया है। लेकिन बार—बार सामने आ रही घटनाएं सरकार के ऐलान की पोल खोल रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!