IPL के अगले सीजन के लिए होने वाली Mega Auction में अब सिर्फ कुछ ही समय का वक़्त बाकी है. आईपीएल ऑक्शन का विश्व के हर खिलाड़ी को बेसबरी से इंतज़ार रहता है, क्योंकि ऑक्शन में हर साल कई खिलाड़ी बड़ी कीमत पर बिकते हैं. इस साल भी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके नामों पर बड़ी बोली लग सकती है. इस सूचि में इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान Joe Root का नाम भी शामिल है, लेकिन ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी की आईपीएल में भागीदारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्या ऑक्शन में अपना नाम देंगे रूट?
इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम देने से साफतौर पर इनकार कर दिया है. रूट ने फैसला किया है कि एशेज सीरीज में बुरी तरह से शिकस्त झेलने के बाद वो अपनी पूरी ऊर्जा टीम के प्रदर्शन को सुधारने में लगाना चाहते हैं. एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लिश कप्तान ने कहा कि,
“इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है. इसके लिए मेरी सारी ऊर्जा चाहिए. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं.”
2018 ऑक्शन में रहे थे अन्सोल्ड
बता दें कि जो रूट ने साल 2018 की आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें नहीं खरीदा था. इसके बाद से उन्होंने किसी भी ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है. हालांकि कुछ समय पहले रूट ने कहा था कि वो ऑक्शन में अपना नाम देने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो आईपीएल में हिस्सा तभी लेंगे, जब इसका असर उनके टेस्ट करियर पर नहीं होगा.
आपको बता दें कि इस साल आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें भाग लेती हुई नज़र आएंगी और मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होना है.