जांजगीर. खरौद नपं में अध्यक्ष कांति केशरवानी की कुर्सी बची, लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त

जांजगीर-चाम्पा. खरौद नगर पंचायत में अध्यक्ष कांति केशरवानी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है और अध्यक्ष कांति केशरवानी की कुर्सी बच गई है. कुर्सी बचने के बाद अध्यक्ष और उनके समर्थकों ने खुशी मनाई. कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने ही मोर्चा खोला था.



आपको बता दें, अध्यक्ष कांति केशरवानी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए 14 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए सम्मिलन बुलाया गया था. यहां पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया की उपस्थिति में वोटिंग हुई, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 9 मत और विपक्ष में 6 मत पड़े. इस तरह अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है. इस तरह पार्षदों की एकजुटता को तोड़ने में अध्यक्ष कामयाब रहे और अपनी कुर्सी बचा ली.

error: Content is protected !!