जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार क्षेत्र के पलाड़ीखुर्द गांव में जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
यहां सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है और कोई भी जीत कार्यकर्ता की बदौलत ही मिलती है. भारतीय जनता पार्टी, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां पार्टी नेतृत्व जो फैसला लेता है, उसे कार्यकर्ता स्वीकार करते हैं और पार्टी को जीत दिलाते हैं. इस जीत में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी भूमिका होती है.
सांसद गुहाराम अजगल्ले ने बैठक में कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं.
इस बैठक में बाराद्वार भाजपा मंडल के पदाधिकारी और पलाड़ीखुर्द गांव के बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे.