बर्थडे पार्टी के दौरान दो परिवारों के बीच चले चाकू-तलवार, एक युवक की मौत

भोपाल. राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में कल देर रात हुई बर्थडे पार्टी में दो परिवारों में झगड़ा हो गया, जिसमें जमकर चाकू और तलवारें चलीं. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.



पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इन पर कई मामले भी दर्ज हैं, जिस युवक की मौत हुई वो भी कई अपराधों में नामजद आरोपी रहा है. मृतक की शिनाख्त भानपुर में रहने वाले मोनू मटका उर्फ विनय शर्मा के रूप में हुई. मोनू अपने दोस्त के फोन पर मौके पर पहुंचा था.

झगड़े के दौरान उसके सीने में किसी ने चाकू घोंप दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने मोनू की हत्या में प्रमोद और प्रकाश को आरोपी बनाया है.

error: Content is protected !!