जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक में कोविड टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है और अब तक 1 लाख 21 हजार 326 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. जैजैपुर ब्लॉक के चिन्हांकित टीकाकरण केंद्रों में हर दिन, टीकाकरण के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
जैजैपुर ब्लॉक में 1 लाख 32 हजार 669 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है, इसमें 1 लाख 21 हजार 326 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है. ब्लॉक में वैक्सीन का प्रथम डोज 91 फीसदी और दूसरा डोज, 38 फीसदी लोगों को लगा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ब्लॉक में कोविड टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है.