कोरोना की तीसरी लहर में लापरवाही पड़ रही भारी, वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 85% संक्रमितों की हुई मौत, डेथ ऑडिट कमेटी की जांच में हुआ खुलासा

रायपुर. कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डेथ ऑडिट कमेटी की जांच में सामने आया है कि इस लहर में जितने लोगों की मौत हुई, उसमें से लगभग 85 प्रतिशत ने कोरोना की वैक्सीन ही नहीं लगवाई थी। इस कारण से संक्रमित होने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। राज्य में 115 मौत को लेकर कमेटी ने ऑडिट की है।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : 14 किलो गांजा बेचने की फिराक में निकली महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी महिला को ट्रेन में लावारिस हालत में मिला था गांजा, न्यायिक रिमांड में भेजे गए सभी आरोपी

डेथ ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष डा. निर्मल वर्मा बता रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर में वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार पिछले एक साल से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है। जिसमें 70 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन मुफ्त योजना के बाद भी कई लोग लापरवाही कर रहे हैं। यही लापरवाही उनपर भारी पड़ रही है।

उन्होने ने बताया कि कुल हुई मौत में 85 प्रतिशत ने या तो वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है या केवल एक ही डोज लगवाई। इसके अलावा इस लहर में किडनी के मरीज, ब्लड प्रेशन और शुगर के मरीज भी प्रभावित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

error: Content is protected !!