खबर जरा हटकर : 2 कंपनियों से लाखों कमाने वाली 10 वर्षीय बच्ची, 15 साल की उम्र में हो सकती है रिटायर…

ऑस्ट्रेलिया की 10 वर्षीय पिक्सी कर्टिस द्वारा पिछले साल स्थापित पिक्सीज़ फिजेट्स नामक खिलौना कंपनी काफी मुनाफा कमा रही है। पिक्सी का एक हेयर ऐक्सेसरीज़ बिज़नेस पिक्सीज़ बोज़ भी है जिसे उनकी मां रॉक्सी ने शुरू किया था और वह दोनों कंपनियों से लाखों कमा रही है। बकौल रॉक्सी, “अगर वह चाहे तो…15 साल की उम्र में रिटायर हो सकती है।”



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

कर्टिस जब छोटी थी, उस दौरान रॉक्सी ने शुरू की पिक्सीज़ बोज़.

error: Content is protected !!