खबर जरा हटकर : 2 कंपनियों से लाखों कमाने वाली 10 वर्षीय बच्ची, 15 साल की उम्र में हो सकती है रिटायर…

ऑस्ट्रेलिया की 10 वर्षीय पिक्सी कर्टिस द्वारा पिछले साल स्थापित पिक्सीज़ फिजेट्स नामक खिलौना कंपनी काफी मुनाफा कमा रही है। पिक्सी का एक हेयर ऐक्सेसरीज़ बिज़नेस पिक्सीज़ बोज़ भी है जिसे उनकी मां रॉक्सी ने शुरू किया था और वह दोनों कंपनियों से लाखों कमा रही है। बकौल रॉक्सी, “अगर वह चाहे तो…15 साल की उम्र में रिटायर हो सकती है।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

कर्टिस जब छोटी थी, उस दौरान रॉक्सी ने शुरू की पिक्सीज़ बोज़.

error: Content is protected !!