‘तारक मेहता’ के पोपटलाल 9 हसीनाओं के साथ कर चुके हैं ऑनस्क्रीन रोमांस, सभी ने तोड़ा दिल…
तारक मेहता शो का हर एक करेक्टर लोगों का फेवरेट बन चुका है। जेठालाल से दयाबेन, अंजलि भाभी, बबीताजी, मेहता साहब या फिर पोपटलाल ही क्यों ना हो। शो में हर एक किरदार की अपनी एक कहानी भी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शो में पोपटलाल की जिंदगी में एक नहीं, बल्कि नौ हसीनाएं आकर जा भी चुकी हैं।
लंबे समय पोपटलाल शादी करने के लिए तड़प रहे हैं। शो में हर साल पोपटलाल के लिए एक महिला की एंट्री होती है, लेकिन उन्हें हमेशा छोड़ कर चली जाती है।
साल 2010 से पोपटलाल की लाइफ में हसीनाओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ था। सबसे पहले कैरी नाम की एक विदेशी महिला आई थीं। कैरी संग पोपटलाल ने शादी तक के सपने सजा लिए थे, लेकिन सपना अधूरा रह गया।
पोपटलाल की जिंदगी में अब तक ये 9 हसीनाएं रही हैं, जिसके साथ पोपटलाल ने शादी के सपने सजाए थे।
यही नहीं शो में पोपटलाल के लिए एक महिला की एंट्री होती है, लेकिन उन्हें हमेशा छोड़ कर चली जाती है।
पोपट लाल के दिल में कभी कोयल तो कभी बुलबुल,सपना तो कभी झिलमिल पर आया था।
कोयल तारक मेहता की पत्नी अंजलि की बहन थी जिसे देखते ही पोपटलाल का दिलो गया था।मगर कोयल के साथ उनकी बात बन नहीं पाई।
पोपटलाल की शादी बुलबुल के साथ हुई तो थी पर वह सिर्फ एक झूठी शादी थी। ये सिर्फ दिखावे के लिए हुई थी
सपना से भी शादी का पोपट लाल का सपना ही रह गया था।
पोपटलाल की दोस्त झिलमिल भी पोपटलाल के इश्क से न बच सकी, लेकिन झिलमिल ने भी पोपटला को ना कर दिया था।
पिछले 21 साल से पोपट लाल लड़की की तलाश कर रहे हैं, देखते हैं कि ये तालश उनकी कभी पूरी होती भी है या नहीं।