‘गलत बयान दे रहे निलंबित IPS GP सिंह, उनके खिलाफ गंभीर आरोप है’, दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. दिल्ली रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लगे UP के इलाकों में प्रचार का कार्यक्रम है। धान खरीदी को लेकर भी CM भूपेश ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि BJP ने जितना धान खरीदा था, उससे ज्यादा हम खरीद चुकी है.



इसे भी पढ़े -  Bamhanidih Accident : सोंठी गांव में बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति की मारी टक्कर, हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति को आई चोट, बम्हनीडीह थाना बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

उन्होंने आगे कहा कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने समीक्षा की जा रही, जरूरत पड़ने पर तारीख भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, निलंबित IPS GP सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि आरोपों से बचने GP सिंह गलत बयान दे रहे हैं, उन पर गंभीर आरोप है। SC से जमानत खारिज होने के बाद ही गिरफ्तारी हुई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Arrest : लूट का आरोपी गिरफ्तार, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!