ट्रेन के गार्ड अब इस नाम से जाना जाएगा… रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश… जानिए…

नई दिल्ली. ट्रेन के गार्ड अब ‘ट्रेन मैनेजर’ कहलाएंगे। हालांकि, उनका कार्य और वेतनमान पहले जैसा ही रहेगा। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।



अधिकारियों ने कहा है कि रेल कर्मचारी संघों की लंबे समय से मांग थी कि ट्रेन के सुरक्षित परिचालन के प्रभारी गार्ड के पदनाम में बदलाव किया जाए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में गार्ड को ‘ट्रेन मैनेजर’ के तौर पर नया नाम देने के निर्देश जारी किए हैं। असिस्टेंट गार्ड को ‘असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ और सीनियर पैसेंजर गार्ड को ‘सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर’ नाम दिया गया है।

error: Content is protected !!