खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने खनिज का अवैध परिवहन करते 16 वाहन को पकड़ा, जांजगीर, बलौदा और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने जांजगीर, बलौदा और पंतोरा क्षेत्र में अवैध परिवहन करते 16 वाहनों पर कार्रवाई की है और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वाहनों के संचालकों से जुर्माने वसूल की जाएगी. एक दिन पहले भी भादा में 2 हाइवा, 1 माउंटेन समेत कई गाड़ियों पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी.



आपको बता दें, सीएम की सख्त निर्देश के बाद जिले में खनिज का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. खनिज और राजस्व विभाग द्वारा टीम बनाकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है.

error: Content is protected !!