ससुराल में युवक ने लगाई फांसी, पत्नी का इलाज कराने आया हुआ था, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव में ससुराल आया युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक युवक का नाम पुष्पेंद्र यादव था, जो कोरबा जिले के बरपाली गांव का रहने वाला था. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.



नवागढ़ थाने के टीआई गणेश राजपूत ने बताया कि मिसदा गांव में युवक पुष्पेंद्र यादव द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. पूछताछ में पता चला कि युवक पुष्पेंद्र, कोरबा जिले के बरपाली गांव का रहने वाला था, जो कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी का इलाज कराने, अपने ससुराल मिसदा गांव आया हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : कोटमीसोनार गांव में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की हुई मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस, शव को मर्च्युरी में रखवाया गया

आज सुबह जब युवक को उसकी पत्नी उठाने गई तो युवक पुष्पेंद्र की लाश फंदे पर लटकी हुई थी. घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर शव, परिजन को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : कोटमीसोनार गांव में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की हुई मौत, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस, शव को मर्च्युरी में रखवाया गया

error: Content is protected !!