आपने महिलाओं के ब्यूटी कॉन्टेस्ट / सौंदर्य प्रतियोगिता (Beauty contest) के बारे में सुना होगा, पुरुषों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में सुना होगा यहां तक कि बच्चों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में भी सुना होगा और कई बार देखा भी होगा.
लेकिन क्या आपने जानवरों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है ?
शायद नहीं सुना होगा और इस बारे में सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है, लेकिन एक ऐसा ब्यूटी कॉन्टेस्ट चर्चा में बना हुआ है, जिसमें ऊंट हिस्सा लेंगे और यह ब्यूटी कांन्टेस्ट सिर्फ ऊंटों के लिए ही होगा. इसमें ऊंटों होंठ, गर्दन, कूबड़ और रंग सहित विशेषताओं के आधार पर चुने जाएंगे और उन्हें जीतने वाले ऊंटों को कुल $66.6 मिलियन यानी 6 करोड़ 66 लाख रुपये के प्राइज दिए जाएंगे.
ऊंटों की हो रही है खिदमत
ऊंटों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट सऊदी अरब में रियाद में होने जा रहा है. ये सारे ऊंट किंग अब्दुलअजीज महोत्सव (King Abdelaziz Festival) में होने वाली ऊंटों की सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, इसके लिए 16 दिनों के लिए 80 ऊंट पहुंच चुके हैं.
सऊदी अरब के सबसे खूबसूरत ऊंटों को यहां लाया गया है और उन्हें इस तरह से रखा जा रहा है, जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल है. ऊंटों के लिए ब्यूटी कॉन्टेस्ट से पहले गर्म दूध के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां पर वे जितना चाहें दूध पी सकते हैं.
ऊंटों को रियाद के पास एक लग्जरी परिसर में रखा गया है, जो कि खुली हवा वाला रेगिस्तानी परिसर है. इसे ऊंटों के लिए लग्जरी होटल कहा जा रहा है जिसमें काफी सुविधाएं हैं. यहां उन्हें कोविड-सुरक्षित वातावरण में रखा जा रहा है. इस पर भारी-भरकम खर्च हो रहा है.
ऐसे होगा ऊंटों का सिलेक्शन
ऊंटो की सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले उनकी छंटनी, स्क्रबिंग होती है, जिसमें लाखों डॉलर खर्च हो जाते हैं. इन ऊंटों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के बाद उन्हें विभिन्न बिंदुओं पर आंका जाएगा, जिसमें ऊंटों के होंठ, उनकी गर्दन, उनका रंग और उनकी कूबड़ आदि शामिल होंगे.
ऊंट को सऊदी में परंपरागत जीवन का प्रतीक माना जाता है, जिसका ऊंट इस प्रतियोगिता को जीतता है. उसकी काफी वाह-वाही होती है. अगर किसी ऊंट को बोटॉक्स (Botox) या कोई अन्य इंजेक्शन दिया हुआ जांच में पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.
51 वर्षीय साल के एक व्यापारी जो अपना ऊंट लेकर वहां पहुंचे हैं उनके मुताबिक, “यहां पर ऊंट की काफी अच्छी देखरेख होती है और उनकी रोजाना मेडिकल जांच भी होती है. परिसर में सिंगल और डबल मिलाकर कुल 120 बाड़े हैं, जिनमें से हर एक में पानी और चारे की व्यवस्था की गई है. जिस समय ऊंट वहां रहते हैं उस समय उनकी देख रेख में 50 कर्मचारी रहते हैं. वहीं कोविड के खतरे को कम करते हुए साफ सफाई का भी अधिक ध्यान रखा जाता है.”
दुनिया की सबसे बड़ी ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता
दुनिया की सबसे बड़ी ऊंट सौंदर्य प्रतियोगिता और किंग अब्दुलअजीज महोत्सव में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले ऊंट क्लब के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अल-हरबी (Mohamed al-Harbi) के मुताबिक, पिछली साल तक ऊंटों को तंबू में रखा जाता था और वहीं उनकी देखभाल की जाती थी. लेकिन इस बार हमने ऊंटों की सुररक्षा को देखते हुए और मालिकों पर बोझ कम करने के लिए ऊंटों के लिए होटल बनाने के बारे में सोचा.
सऊदी के उत्साही लोग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ऊंटों पर सैकड़ों-हजारों डॉलर खर्च कर सकते हैं. जब कोई ऊंट को बोटॉक्स (Botox), सिलिकॉन (silicone) और फिलर्स (fillers) जैसे इंजेक्शन देकर इस प्रतियोगिता में लाता है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दिया जाता है.