जैजैपुर में बिजली ऑफिस के पास देशी शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने 2 मामले में कार्रवाई करते हुए 160 पाव देशी शराब को जब्त किया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



जैजैपुर थाने के टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि मुखबिर से पता चला, जैजैपुर बिजली ऑफिस की ओर से 2 बाइक में शराब की अवैध बिक्री करने आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम बनाकर कार्रवाई की गई और 160 पाव देशी शराब जब्त की गई. प्रकरण में कोटेतरा गांव के 2 आरोपी और नन्देली गांव के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

error: Content is protected !!