जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के बेलादुला गांव में 3 लोगों ने मिलकर एक शख्स की पिटाई कर दी. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों उत्तम, सुरेश और दीपक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, हसौद क्षेत्र के बरेकेलखुर्द गांव निवासी अर्जुन भारद्वाज, जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गांव में कृषि कार्य करते हैं. यहां देवरघटा गांव के 3 लोग उत्तम, सुरेश और दीपक पहुंचे, फिर तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए अर्जुन की पिटाई कर दी.