जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ तहसील का नायब तहसीलदार अभिजीत राज भानू, सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं. हादसा भैसों गांव में हुआ है. नायब तहसीलदार, बिलासपुर से अपनी कार में पामगढ़ आ रहे थे. वे भैसों गांव पहुंचे थे कि सामने से आ रहा रेत से भरा हाइवा ने नायब तहसीलदार की कार को टक्कर मार दी.
हादसे में नायब तहसीलदार बाल-बाल बचे हैं, वहीं कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना के मामले में पामगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जुर्म दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटनाकारित हाइवा को थाना परिसर में खड़ा किया गया है.