जांजगीर-चांपा. जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रचार- प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आनलाईन ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता दो वर्ग में थी, जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा-5 वीं से कक्षा-8 वीं एवं सीनियर वर्ग में कक्षा-9 वीं से कक्षा-12 वीं तक के बच्चे भाग ले सकते थे।आनलाईन आयोजित इस प्रतियोगिता बच्चों को घर में ही ड्राइंग एवं पेंटिंग बनाना था और बनाते हुए की फोटो, स्कूल द्वारा दिए गए नंबर पर पोस्ट करनी थी। आनलाईन हुई इस ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 29 बच्चे उत्साहपूर्वक भाग लिए।