भोपाल: EOW की टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट लिपिक कृष्ण वल्लभ वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की, उसके घर और कार्यालय पर छापा मारा गया। एक टीम सीहोर के दांगी स्टेट पहुंची और दूसरी टीम बैतूल भेजी गई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई की गई, जिसमें 45 लाख रुपए नकदी और 9 लाख रुपए के सोने के आभूषण मिले हैं।
EOW Seized 45 Lakh बता दें कि लिपिक कृष्ण बल्लभ वर्मा फिलहाल बैतूल में CMHO कार्यालय में पदस्थ है, उसे दवा स्टोर में खरीदी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। एक साल पहले सीहोर जिला अस्पताल में दवा खरीदी को लेकर भ्रष्टाचार हुआ था। तब से EOW इस मामले की जांच कर रही है।
रेड के दौरान बैतूल से 6 लाख नकद और सीहोर घर से 38 लाख नकदी के साथ 9 लाख के गहने ,कुछ प्रॉपर्टी के दस्तावेज और कुछ LIC की पॉलिसियां मिली हैं। मामले में अभी और भी खुलासा होना बाकी है।