Good News: होली में सरकारी कर्मचारियों का 3 प्रतिशत डीए बढ़ना हुआ तय! जानिए 34 फीसद महंगाई भत्ते के साथ कितनी मिलेगी सैलरी

नई दिल्ली. डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल केंद्र सरकार होली से पहले कर्मचारियों को सौगात देते हुए डीए बढ़ाए जाने का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ा सकती है, इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत हो जाएगा।



get 3 per cent DA गौरतलब है कि पिछले साल भी दीवाली के समय सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया था। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारी सीजन में सरकार महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है। यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI Index) के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04% है। लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है। यानी जनवरी 2022 से कुल महंगाई भत्ता 34% मिलना तय है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद कमलेश जांगड़े ने की मुलाकात, NH-49 की गंभीर समस्याओं से कराया अवगत, फोर लेन सड़क निर्माण प्रारंभ कराने का किया आग्रह

इस समय कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है। लेकिन आपको बता दें कि जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है। उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है। दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी।

गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले से 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इसके बाद अब अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी। दिसंबर 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। इस आंकड़े के अनुसार, दिसंबर में यह आंकड़ा 0.3 अंक गिकर 125.4 अंक पर रहा। नवंबर में ये आंकड़ा 125.7 अंक पर था और दिसंबर में 0.24% की कमी आई है। लेकिन, इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी कोई असर नहीं पड़ा है। लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह तय हो गया है कि इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी बढ़ेगा।

लेबर मिनिस्‍ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी और यह 125.7 पर पहुंच गया था। उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर से ही DA में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कर्मचारियों का DA अभी 31 फीसदी है। अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद कमलेश जांगड़े ने की मुलाकात, NH-49 की गंभीर समस्याओं से कराया अवगत, फोर लेन सड़क निर्माण प्रारंभ कराने का किया आग्रह

महीना अंक DA प्रतिशत

जुलाई 2021 353 31.81%

अगस्त 2021 354 32.33%

सितंबर 2021 355 32.81%

नवंबर 2021 362.016 33 %

दिसंबर 2021 361.152 34%

DA अंक की गणना

जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8 X 2.88 = 353.664

अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123 X 2.88 = 354.24

सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3 X 2.88 = 355.104

नवंबर के लिए कैलकुलेशन – 125.7 X 2.88 = 362.016

दिसंबर के लिए कैलकुलेशन – 125.4 X 2.88 = 361.152

34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन

3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सांसद कमलेश जांगड़े ने की मुलाकात, NH-49 की गंभीर समस्याओं से कराया अवगत, फोर लेन सड़क निर्माण प्रारंभ कराने का किया आग्रह

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये

error: Content is protected !!